प्रवेश सम्बन्धी नियम

  • बी० ए० प्रथम वर्ष के प्रवेशार्थियों के लिये न्यूनतम योग्यता इन्टरमीडिएट परीक्षा ४०% प्राप्तान्क सहित है।
  • बी० ए० प्रथम वर्ष में प्रवेश मैरिट के आधार पर होंगे।
  • ऐसे आवेदक जिन्होंने इन्टरमीडिएट परीक्षा व्यवसायिक वर्ग से २००९ में उत्तीर्ण की है, के प्रवेश के लिये सूच्यांक बनाते समय प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक घटाकर विचार किया जायेगा।
  • प्रत्येक गैप वर्ष के लिये योग्यता सूच्यांक तैयार करते समय प्रवेशार्थियों के मूल प्राप्तान्क में ५% की कटौती करके सूच्यांक तैयार किया जायेगा।
  • हमीरपुर जनपद के इन्टर कालेजों से उत्तीर्ण छात्र - छात्राओं, अधिकारियों के प्रतिपाल्यों को बी० ए० प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु सूच्यांक तैयार करते समय १० अंक का अधिभार दिया जायेगा।
  • अनु० जाति एवं जनजाति के प्रवेशार्थियों को न्यूनतम अहर्यता से ५% की छूट दी जायेगी।
  • स्वतन्त्रता सेनानी के पुत्र - पुत्री (अविवाहित), एन्० सी० सी० के 'बी' प्रमाण पत्र प्राप्त, क्रीडा में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र - छात्राओं को ५ अंकों का अधिभार प्रदान किया जायेगा।
  • ऐसे प्रवेशार्थी जिनके विरुद्ध आपराधिक मामले थाने में दर्ज हैं अथवा न्यायालय में विचाराधीन हैं, प्रवेश के पात्र नहीं होंगे।
  • कोई छात्र - छात्रा स्नातक कक्षा तक ४ वर्षों से अधिक तक संस्था क छात्र नहीं होगा।
  • बुन्देलखन्ड विश्व विद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों के आश्रितों (पुत्र - पुत्री) को प्रवेश हेतु १० अंक का अधिभार अनुमन्य होगा।
  • प्राचार्य को किसी भी प्रवेशार्थी को बिना कारण बताये प्रवेश न देने का अधिकार सुरक्षित है।
  • महाविद्यालयों में पान मसाला गुटका आदि का प्रयोग निषिद्ध है।
  • हाई स्कूल प्रथम श्रेणी को ५ अंक, द्वितीय श्रेणी को ३ अंक, व त्रितीय श्रेणी को १ अंक का अधिभार प्रदान किया जायेगा।

प्रवेश आवेदन पत्र भरने सम्बन्धी नियम

  • आवेदन पत्र अभ्यर्थी द्वारा स्वयं स्पष्ट अक्षरों में भरकर निर्धारित तिथि तक वान्छित प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियों सहित कार्यालय में जमा होना आवश्यक है।
  • आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित संलग्नक अनिवार्य हैं –
    • तीन पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो
    • हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा की अंक तालिकाओं की फोटो स्टेट की प्रमाणित प्रति
    • स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति
    • चरित्र प्रमाण पत्र (अन्तिम संस्था के प्राचार्य द्वारा)
    • समय अन्तराल हेतु उचित साक्ष्य व राज्य पत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र या शपथ पत्र
    • परिगणित जाति / अनुसूचित जाति के सम्बन्ध में तहसीलदार द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र
    • स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के पुत्र - पुत्री होने का प्रमाण पत्र, एन्० सी० सी० के 'बी' प्रमाण पत्र की फोटो प्रतिलिपि, क्रीडा सम्बन्धी प्रमाण पत्र
    • राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी के आश्रित का प्रमाण पत्र
  • प्रवेश हेतु साक्षात्कार तिथि की सूचना महाविद्यालय के सूचना पट पर लगायी जायेगी।
  • साक्षात्कार के समय सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति लेकर प्रवेशार्थी का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • प्रवेश हेतु चुने गये छात्रों की सूचि महाविद्यालय के सूचना पट पर लगाई जायेगी, जिन्हें निर्धारित तिथि तक कार्यालय में पूर्ण शुल्क जमा कर प्रवेश लेना होगा, अन्यथा प्रवेश स्वयं निरस्त समझा जायेगा।


विशेषः- अपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।

प्रवेश सम्बन्धी कार्यक्रम

समय - समय पर महाविद्यालय में लगे हुए सूचना पट पर समस्त कार्यक्रम एवं निर्देश देखते रहें।